bell-icon-header
राष्ट्रीय

खुशखबरी! अब रिटायरमेंट पर मिलेगा मोटा पैसा, NPS ला रहा नई नई फंड स्कीम, जानिए क्या है खास

New Balanced Life Cycle Fund : पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) युवाओं के बीच नई पेंशन व्यवस्था (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड (Balanced Life Cycle Fund) पेश करने की तैयारी में है।

नई दिल्लीJun 22, 2024 / 08:42 am

Akash Sharma

NPS लाॉन्च करेगी नई बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड स्कीम

Balanced Life Cycle Fund: पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) युवाओं के बीच नई पेंशन व्यवस्था (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड (Balanced Life Cycle Fund) पेश करने की तैयारी में है। इससे रिटायरमेंट तक निवेशक को एक अच्छा-खासा फंड बनाने में मदद मिलेगी। पेंशन की नई व्यवस्था यानी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अब पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होगा। पेंशन नियामक PFRDA जुलाई से सितंबर के बीच एक नई स्कीम न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 50% निवेश इक्विटी में और 50% निवेश डेट सिक्योरिटीज में होगा, जिससे रिटायरमेंट तक अंशधारक को एक अच्छा-खासा फंड बनाने में मदद मिलेगी। 

PFRDA की ये स्कीम ऐसे करेगी काम

PFRDA की प्रस्तावित योजना बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड के तहत इक्विटी फंड में लंबे समय तक अधिक निवेश राशि आवंटित की जा सकेगी। इस योजना के अंतर्गत अंशधारक के 45 साल के होने के बाद इक्विटी में किए जाने वाले निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी। अभी निवेशक के 35 साल के होने पर यह कटौती शुरू हो जाती है। NPS के मौजूदा सब्सक्राइबर इस नई स्कीम में स्विच कर सकेंगे।

रिटायरमेंट तक तैयार हो जाएगा बड़ा फंड

इस तरह NPS से जुड़ने वाले सब्सक्राइबर को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में अधिक निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें रिटायरमेंट तक एक बढ़िया फंड तैयार करने में मदद मिलेगी। पेंशन फंड विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को यहां कहा कि हम अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ लेकर आएंगे। इससे इक्विटी फंड में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / खुशखबरी! अब रिटायरमेंट पर मिलेगा मोटा पैसा, NPS ला रहा नई नई फंड स्कीम, जानिए क्या है खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.