bell-icon-header
राष्ट्रीय

अब फ्लाइट में फ्री नहीं मिलेगी मनपसंद सीट, पहली लाइन की सीट पर लगेंगे 1400 रुपए ज्यादा

Indigo Airline : आप इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में सफर करने वाले हैं और मनपसंद सीट चाहिए तो उसके लिए अतिरिक्त दाम चुकाने पड़ेंगे। अब बीच वाली सीट का भी चार्ज तय कर दिया गया है जबकि यह नि:शुल्क मिलती थी।

Feb 10, 2024 / 08:39 am

Anand Mani Tripathi

indigo Airline : आप इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में सफर करने वाले हैं और मनपसंद सीट चाहिए तो उसके लिए अतिरिक्त दाम चुकाने पड़ेंगे। इंडिगो एयरलाइन ने नई किराया सूची जारी की है, जिसे लागू भी कर दिया गया है। कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार अब फ्लाइट में कोई भी मनपसंद सीट फ्री में नहीं मिलेगी।

केवल इंडिगो एयरलाइन कंपनी में यह शुल्क बढ़ाया है। जिसके तहत फ्लाइट में पहली लाइन की सीट के लिए यात्री को अब 750 रुपए की बजाय 1400 रुपए देना होगा। इसकी वजह है कि पहली लाइन की डिमांड ज्यादा रहती है। इमरजेंसी सीट का शुल्क भी 650 रुपए से बढ़ाकर 1050 रुपए कर दिया है।

दूसरी और तीसरी लाइन में सीट लेने के लिए शुल्क 200 रुपए से बढ़ाकर 280 रुपए किया गया है। अब बीच वाली सीट का भी चार्ज तय कर दिया गया है जबकि यह नि:शुल्क मिलती थी। इनके अलावा 4-15 वीं लाइन के लिए 175 रुपए के स्थान पर 245 रुपए, 16 से 20 वीं लाइन के लिए 280 रुपए, 21 से 28 वीं लाइन के लिए 280 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे।

Hindi News / National News / अब फ्लाइट में फ्री नहीं मिलेगी मनपसंद सीट, पहली लाइन की सीट पर लगेंगे 1400 रुपए ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.