bell-icon-header
राष्ट्रीय

मीडिया पर नहीं चला सकते केस, हाईकोर्ट ने रद्द किया स्टिंग ऑपरेशन का मुकदमा

Sting Operation: केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि मीडिया द्वारा यदि स्टिंग ऑपरेशन सच्चाई का पता लगाने और उसे जनता तक पहुंचाने के लिए सद्भावनापूर्वक किया गया था, तो उसे अभियोजन से छूट दी जा सकती है।

नई दिल्लीJul 17, 2024 / 10:36 am

Shaitan Prajapat

Sting Operation: केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि मीडिया द्वारा यदि स्टिंग ऑपरेशन सच्चाई का पता लगाने और उसे जनता तक पहुंचाने के लिए सद्भावनापूर्वक किया गया था, तो उसे अभियोजन से छूट दी जा सकती है। कोर्ट ने सोलर घोटाले में स्टिंग ऑपरेशन करने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई रद्द करते हुए यह टिप्पणी की।

दो पत्रकारों के खिलाफ मामला रद्द

जस्टिस पीवी कुन्हिकृष्णन ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चौथा स्तंभ मीडिया आवश्यक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सत्ता का दुरुपयोग न हो और नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हो। इसके लिए मीडिया की स्टिंग ऑपरेशन जैसी कुछ ऐसी गतिविधियां हो सकती हैं, जिनकी सामान्यतः कानूनी अनुमति नहीं है।

सद्भावना से काम उचित

कोर्ट ने कहा कि सद्भावनापूर्ण किया गया कार्य उचित है लेकिन यदि प्रेस द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे से या किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाकर उसे अपमानित करने के लिए किया जाता है, तो ऐसे स्टिंग ऑपरेशन और उस पर आधारित रिपोर्टिंग के लिए मीडियाकर्मी को कोई कानूनी समर्थन नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Liquor home Delivery: अब सिर्फ एक कॉल पर घर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, जानें कैसे करें ऑर्डर


यह भी पढ़ें

7th Pay Commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बजट से पहले बढ़ाया 27% वेतन


यह भी पढ़ें

UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट


Hindi News / National News / मीडिया पर नहीं चला सकते केस, हाईकोर्ट ने रद्द किया स्टिंग ऑपरेशन का मुकदमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.