bell-icon-header
राष्ट्रीय

JK Terrorist Attack : रियासी आतंकी हमले की NIA करेगी जांच, तीन आतंकियों ने किया था बस पर हमला

इस दौरान जांच में यह बात सामने आ गई है कि बस पर दो से तीन आतंकियों ने हमला किया था। सबसे पहले आतंकियों ने बस चालक को ही गोली मारी। इसके बाद फिर बस पर तबाड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें एक बच्चे सहित दस लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीJun 10, 2024 / 05:00 pm

Anand Mani Tripathi

जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में आतंकियों क्लीशनीकोव और अरमालाइट राइफल का इस्तेमाल किया है। स्वचलित राइफल से हुई इस गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं। घटना को लेकर गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। आंतकियों की इस घटना की जांच में अब NIA को उतार दिया गया है। भारतीय सेना सहित अन्य सैन्यबलों के अधिकारियों ने जांच के दौरान 7.62×39एमएम और 5.56×45एमएम गोलियों का इस्तेमाल हुआ है। घटना की जांच में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की एक टीम भी शामिल हो गई है।
इस दौरान जांच में यह बात सामने आ गई है कि बस पर दो से तीन आतंकियों ने हमला किया था। सबसे पहले आतंकियों ने बस चालक को ही गोली मारी। इसके बाद फिर बस पर तबाड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें एक बच्चे सहित दस लोगों की मौत हो गई। भारतीय सैन्यबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ड्रोन से आतंकियों को तलाश किया जा रहा है। इन आतंकियों को रियासी के उच्च वन क्षेत्र में देखा गया है।
यह भी पढ़ें

PM Modi की शपथ से पहले जम्मू में आतंकी हमला, खाई में बस गिरने से 10 की मौत 33 तीर्थयात्री घायल

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं 80 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी

Hindi News / National News / JK Terrorist Attack : रियासी आतंकी हमले की NIA करेगी जांच, तीन आतंकियों ने किया था बस पर हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.