हॉर्स शू क्रैब है वो अनोखा जीव (Horseshoe Crab)
नेचरल हिस्ट्री म्यूजियम और मैरीलैंड वेबसाइट के अनुसार हॉर्स शू क्रैब (Horseshoe crab) 45 करोड़ साल पुराना जीव है। हॉर्स शू केकड़े दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं। इस क्रैब (Crab blood most expensive in the world) को डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है। हालांकि, ये केकड़े अन्य केकड़ों जैसे ही दिखते हैं। इनके शेल होते हैं और बॉडी में टेल भी होती है। इन केकड़ों का खून नीले रंग का होता है। ये नीला रंग हीमोसायनिन की वजह से होता है जो इनके खून में मिला होता है। ये कॉपर बेस्ड रेस्पिरेटरी पिगमेंट होता है। ये जीव आज भी अटलांटिक, हिंद और प्रशांत महासागर में देखे जा सकते हैं। इस जीव ने अब तक लाखों लोगों की जिंदगियों को बचाया है।बेहद कीमती होते हैं ये क्रैब
हॉर्स शू क्रैब के खून को नीला सोना भी कहते हैं। स्टडी डॉट कॉम की वेबसाइट के अनुसार 1 लीटर खून की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तक होती है। इतने में तो आप आराम से एक कार खरीद सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि ये खून आखिर इतना महंगा क्यों है? बता दें कि इस खून को मेडिसिनल वैल्यू काफी ज्यादा है। इस जीव के खून में एक प्रोटीन होता है जिसे लिमुलस अमीबोसाइट लाइसेट (LAL) कहा जाता है। इसका उपयोग दवा और चिकित्सा उपकरण निर्माताओं द्वारा अपने सामान की टेस्टिंग में होता है। बता दें कि ब्लीडिंग प्रोसेस के बाद 10 से लेकर 30 फीसदी केकड़े जिंदा नहीं बच पाते।