राष्ट्रीय

Ajab Gajab: सबसे महंगा है इस जानवर का खून, 1 लीटर की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार!

Ajab Gajab: हॉर्स शू क्रैब (Horseshoe crab) 45 करोड़ साल पुराना जीव है। इस क्रैब (Crab blood most expensive in the world) को डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 10:42 am

Akash Sharma

Animal Worlds interesting Facts

Ajab Gajab: दुनिया में कई सारे बड़े ही अनोखे और काम के जीव होते हैं। लोगों को इनके बारे में जानकारी कम होती है। कई जीवों के भरोसे इंसान की जिंदगी टिकी होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही एक जीव के बारे में बताएंगे जिसका खून इस दुनिया में सबसे महंगा मिलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके 1 लीटर की कीमत में आप एक कार खरीद सकते हैं! इस जीव का खून (Most expensive blood) इतना महंगा होता है कि इसे स्टोर कर के रखा जाता है। इसके ब्लड को मेडिकल कामों में लाया जाता है।
Crab blood most expensive in the world

हॉर्स शू क्रैब है वो अनोखा जीव (Horseshoe Crab)

नेचरल हिस्ट्री म्यूजियम और मैरीलैंड वेबसाइट के अनुसार हॉर्स शू क्रैब (Horseshoe crab) 45 करोड़ साल पुराना जीव है। हॉर्स शू केकड़े दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं। इस क्रैब (Crab blood most expensive in the world) को डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है। हालांकि, ये केकड़े अन्य केकड़ों जैसे ही दिखते हैं। इनके शेल होते हैं और बॉडी में टेल भी होती है। इन केकड़ों का खून नीले रंग का होता है। ये नीला रंग हीमोसायनिन की वजह से होता है जो इनके खून में मिला होता है। ये कॉपर बेस्ड रेस्पिरेटरी पिगमेंट होता है। ये जीव आज भी अटलांटिक, हिंद और प्रशांत महासागर में देखे जा सकते हैं। इस जीव ने अब तक लाखों लोगों की जिंदगियों को बचाया है।

बेहद कीमती होते हैं ये क्रैब


हॉर्स शू क्रैब के खून को नीला सोना भी कहते हैं। स्टडी डॉट कॉम की वेबसाइट के अनुसार 1 लीटर खून की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तक होती है। इतने में तो आप आराम से एक कार खरीद सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि ये खून आखिर इतना महंगा क्यों है? बता दें कि इस खून को मेडिसिनल वैल्यू काफी ज्यादा है। इस जीव के खून में एक प्रोटीन होता है जिसे लिमुलस अमीबोसाइट लाइसेट (LAL) कहा जाता है। इसका उपयोग दवा और चिकित्सा उपकरण निर्माताओं द्वारा अपने सामान की टेस्टिंग में होता है। बता दें कि ब्लीडिंग प्रोसेस के बाद 10 से लेकर 30 फीसदी केकड़े जिंदा नहीं बच पाते।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Ajab Gajab: सबसे महंगा है इस जानवर का खून, 1 लीटर की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.