Monsoon Report : देरी से होगी मानसून की वापसी, अब तक देश में 7 फीसदी ज्यादा बारिश
Heavy Rain Alert : मौसम विभाग की यह रिपोर्ट चिंता पैदा करने वाली भी है, क्योंकि सितंबर के मध्य के साथ ही फसलों का पकना भी शुरू होता है। ऐसे समय में बारिश फसलों को खराब सकती है। बारिश ऐसे रही तो धान, कपास, सोयाबीन, मक्का और दालों की फसल खराब हो जाएगी।
Heavy Rain Alert : भारतीय मौसम विभाग (IMD) की एक रिपोर्ट में अनुमान है कि इस बार मानसून (Monsoon) की वापसी देर में हो सकती है। रिपोर्ट (IMD Report) में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि सितंबर के महीने में देश में कम दबाव का सिस्टम बनने की वजह से मानसून तय वक्त से कुछ ज्यादा समय तक देश में बना रह सकता है। यह रिपोर्ट चिंता पैदा करने वाली भी है, क्योंकि सितंबर के मध्य के साथ ही फसलों का पकना भी शुरू होता है। ऐसे समय में बारिश पडऩा फसलों की खराब भी कर सकता है। अगर मध्य सितंबर में भी मानसून रफ्तार में बना रहता है तो इस दौरान पकने वाली धान, कपास, सोयाबीन, मक्का और दालों की फसल पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि रबी की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
गुजरात की हालात विकट, मांडवी में 10 घंटे में 11 इंच बारिश
गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। गुजरात में पिछले तीन दिन की तुलना में गुरुवार को बारिश का जोर भले ही कुछ कम हुआ है, लेकिन कई शहरों में बाढ़ के हालात विकट हैं। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र में दो दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
अगले छह दिन होगी मूसलाधार बारिश
उत्तर-मध्य भारत: 2 से 3 सितंबर को पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान। 30 अगस्त से 2 सितंबर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली, दो सितंबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
पश्चिम और मध्य भारत: 30 अगस्त से 2 सितंबर तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी। 30 अगस्त से एक सितंबर तक छत्तीसढ़ तथा 31 अगस्त से 4 सितंबर पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत : एक से 4 सितंबर तक असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और ओडिशा में 30-31 अगस्त को भारी बारिश की संभावना। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत : 30 अगस्त को तटीय कर्नाटक, केरल, 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना
Hindi News / National News / Monsoon Report : देरी से होगी मानसून की वापसी, अब तक देश में 7 फीसदी ज्यादा बारिश