scriptFire Accident: तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग, घटना में 7 की मौत कई घायल | Massive fire accident in a private hospital in Tamil Nadu, 7 killed in the incident, many injured, 7 dead | Patrika News
राष्ट्रीय

Fire Accident: तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग, घटना में 7 की मौत कई घायल

Fire Accident: तमिलनाडु के डिंडीगुल में भीषण हादसा देर रात एक निजी अस्पताल में आग लगने से 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई और अस्पताल में फंसे 100 लोगों को बचाया।

चेन्नईDec 13, 2024 / 08:12 am

Devika Chatraj

तमिलनाडु के डिंडीगुल में 12 दिसंबर यानी गुरुवार रात एक निजी अस्पताल में भीषण हादसा (Fire Accident) हुआ। अस्पताल में आग लगने के कारण 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृतक में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल है। अस्पताल से मिली जानकारी के हिसाब से घायलों में तीन की हालत गंभीर हैं। उन्हें दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है की यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई। अस्पताल 100 लोग फंसे हुए थे। उन्हें निकालने के लिए कम से कम फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

कैसे हुआ हादसा?

डिंडीगुल जिले के तिरुचि रोड पर स्थित इस चार मंजिला अस्पताल में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में आ गया। बताया जा रहा है की आग रिसेप्शन एरिया में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है।

समय पर जायजा लिया गया

हादसे की जानकारी मिलते ही मिलते ही ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एम.एन. पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया। मृतकों की स्पष्ट जानकारी डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही जारी की जाएगी।

Hindi News / National News / Fire Accident: तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग, घटना में 7 की मौत कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो