मारुति स्विफ्ट की कीमत (Maruti Suzuki Swift Price On Road)
Maruti Suzuki के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि हर नई जनरेशन के साथ कार में नए और बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कटिंग एज टेक्नोलॉजी (Technology) के साथ इस कार को लॉन्च को हर बार लॉन्च किया है। कंपनी ग्राहकों की काफी शुक्रगुजार है। मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी है।पहली बार कब लॉन्च हुई थी स्विफ्ट
Maruti Suzuki ने Swift Car को सबसे पहले को साल 2005 में लॉन्च किया था। कार में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को शामिल किया गया था। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर को शामिल किए गए थे। ग्लोबल स्तर की बात करें तो कंपनी ने इस कार के 6.5 मिलियन यूनिट्स को बेच दिया है।Maruti Swift की चौथी जनरेशन में शामिल हैं ये फीचर (New Maruti Swift 2024 Feature)
Maruti Swift की टॉप मॉडल कार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स मिलेंगे। इसके अलावा हिल होल्ड असिस्टस और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगी। मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी है। 6 एयरबैग्स हिल होल्ड अस्स्टिस 3 प्वाइंट सीट बेल्ट स्टाइलिंग ग्लॉसी फ्रंट ग्रिल Led हेडलाइट्स बूमरेंज DRLs कट टू अलॉट व्हील्स 2 नए कर्ल्स- नॉवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू