bell-icon-header
राष्ट्रीय

Exit Poll के बाद गदगद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 2,700 अंकों की उछाल, Nifty 800 अंक चढ़ा

Sensex Nifty News: सेंसेक्स करीब 2700 अंक बढ़कर 76,582 अंक पर और निफ्टी करीब 800 अंक बढ़कर 23,338 अंक पर खुला।

नई दिल्लीJun 03, 2024 / 05:48 pm

Paritosh Shahi

Sensex Nifty News: एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को ऑल टाइम हाई पर खुला और 2,700 अंक के ज्यादा की छलांग लगाकर बीच कारोबार का नया रिकॉर्ड कायम किया। सेंसेक्स करीब 2700 अंक बढ़कर 76,582 अंक पर और निफ्टी करीब 800 अंक बढ़कर 23,338 अंक पर खुला। खुलने के तुरंत बाद यह 2,777.58 अंक की तेज के साथ 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीच कारोबार का इसका पिछला रिकॉर्ड 27 मई को बना था जब इसने पहली बार 76 हजार को पार करते हुए 76,009.68 अंक को छुआ था। हालांकि, हल्की मुनाफावसूली के कारण सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 1,843 अंक या 2.49 प्रतिशत बढ़कर के साथ 75,804 अंक पर और निफ्टी 566 अंक या 2.51 प्रतिशत की तेजी लेकर 23,097 अंक पर कारोबार कर रहा था।

बना हुआ है सकरात्मक रुझान

बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है और एनएसई पर 1,983 शेयर तेजी के साथ और 177 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बंपर तेजी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 1,306 अंक या 2.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,012 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 366 अंक या 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,050 अंक पर बना हुआ है।
इंडिया वीआईएक्स में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। यह 18.09 प्रतिशत गिरकर 20.15 अंक पर आ गया है। बाजार के करीब सभी सूचकांक हरे निशान में हैं। ऑटो, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवा, धातु, रियल्टी, एनर्जी, पीएसई और इन्फ्रा सूचकांक बड़ी बढ़त के साथ खुले हैं। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

कच्चा तेल बना हुआ है सपाट

पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम, एलएंडटी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वालों में हैं। एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग, सोल और इंडोनेशिया के बाजारों में तेजी है। वहीं, शंघाई और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
कच्चा तेल सपाट बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।प्रभुदास लीलाधर में वरिष्ठ टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष, वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी में 23,100 एक महत्वपूर्ण स्तर होगा। सेंसेक्स के लिए 75,600 एक मजबूत स्तर होने वाला है। जैसे ही बाजार इस स्तर के ऊपर कारोबार करने लगेगा, आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है।

Hindi News / National News / Exit Poll के बाद गदगद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 2,700 अंकों की उछाल, Nifty 800 अंक चढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.