scriptममता बनर्जी ने UCC, NRC और CAA को लागू नहीं करने का किया वादा, 10 बिंदुओं में समझें TMC का घोषणापत्र | Patrika News
राष्ट्रीय

ममता बनर्जी ने UCC, NRC और CAA को लागू नहीं करने का किया वादा, 10 बिंदुओं में समझें TMC का घोषणापत्र

TMC manifesto: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें वादा किया गया बै कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू नहीं किया जाएगा।

नई दिल्लीApr 18, 2024 / 08:02 pm

Anish Shekhar

TMC menifesto

TMC menifesto

TMC Menifesto: चुनाव का पहला चरण शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा। घोषित 10 वादों में पार्टी संयोजक ममता बनर्जी का बार-बार दोहराया गया आश्वासन शामिल है कि बंगाल में कोई नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) नहीं होगी। घोषणापत्र में सीएए को ‘खराब’ बताया गया और कहा गया कि इसे खत्म कर दिया जाएगा और एनआरसी को बंद कर दिया जाएगा।
तृणमूल चुनाव घोषणापत्र: 10 वादें

  • मजदूरों की आय में वृद्धि. जॉब कार्ड धारकों को ₹400 दैनिक वेतन के साथ 100 दिन के काम की गारंटी।
  • सभी गरीब परिवारों को निःशुल्क आवास।
  • बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष 10 गैस सिलेंडर मुफ्त।
  • सभी राशन कार्ड धारकों को डोरस्टेप-फ्री राशन डिलीवरी।
  • SC/ST की उच्च शिक्षा के लिए भत्ता बढ़ाया गया. वृद्धावस्था भत्ता ₹1,000 प्रति माह।
  • स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करना।
  • पेट्रो उत्पादों के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष।
  • 25 वर्ष से कम आयु के स्नातक और डिप्लोमा धारकों के लिए प्रशिक्षुता।
  • सीएए रद्द होगा, एनआरसी बंद होगा. देश में समान नागरिक संहिता नहीं बनेगी.
  • देशभर में लड़कियों के लिए कन्याश्री जैसी कल्याणकारी योजनाएं।
घोषणापत्र को बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा नेपाली और संथाली भाषा ओल चिकी सहित छह भाषाओं में जारी करने की तैयारी थी। जब चुनाव घोषणापत्र जारी किया गया, तो ममता बनर्जी प्रचार के लिए असम में थीं क्योंकि भाजपा के राज्य में चार टीएमसी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे होंगे। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने देश को “डिटेंशन कैंप” बना दिया है और अगर हमारी केंद्र में सरकार बनती है, तो सीएए और एनआरसी को खत्म कर दिया जाएगा। ममता ने कहा, “उन्होंने (भाजपा) पूरे देश को हिरासत शिविर बना दिया…मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा।” उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे तो कोई लोकतंत्र और चुनाव नहीं होगा।

Home / National News / ममता बनर्जी ने UCC, NRC और CAA को लागू नहीं करने का किया वादा, 10 बिंदुओं में समझें TMC का घोषणापत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो