आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और उसी को दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। इसके साथ ही महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।
महिंद्रा ग्रुप अग्निवीरों को कौन सा पद देगा ?
आनंद महिंद्रा के ऐलान के बाद ट्वीटर पर एक यूजर ने ट्वीट करके पूछा कि महिंद्रा ग्रुप के द्वारा अग्निवीरों को कौन सा पद दिया जाएगा, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए जबाब देते हुए कहा कि कारपोरेट सेक्टर में अग्निवीरों के लिए नौकरी की आपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि अग्निपथ स्कीम टीम वर्क, नेतृत्व और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ, कारपोरेट सेक्टर के लिए प्रोफेशनल बना देता है, जिसके बाद अग्निवीर कारपोरेट सेक्टर के संचालन से लेकर प्रशासन, सप्लाई चेन और मैनेजमेंट के काम में शामिल हो सकते हैं।
कई संगठनों ने भारत बंद का किया आह्वान
अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसको देखते हुए देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लागू की गई है। वहीं बिहार के 20 जिलों में इंटनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों को हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।