राष्ट्रीय

अग्निपथ स्कीम: महिंद्रा गुप्र के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान, अग्निवीरों को देंगे नौकरी, कहा- अनुशासन और कौशल आएंगे काम

Agnipath Scheme: महिंद्रा गुप्र के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ स्कीम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि महिंद्रा ग्रुप अग्निवीरों को नौकरी देगा।

Jun 20, 2022 / 10:01 am

Abhishek Kumar Tripathi

Agnipath Scheme: सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देशभर में युवा विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। कई राज्यों में इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद सरकार कई प्रकार की छूट का ऐलान भी कर चुकी है। वहीं कल तीनों सेना प्रमुखों ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि अग्निपथ स्कीम रोलबैक नहीं होगी। इसके साथ ही जिन युवाओं पर एफआईआर होगी उनके लिए रास्ते बंद हो जाएंगे। इसी बीच महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा के लिए दुख व्यक्त किया है।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और उसी को दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। इसके साथ ही महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।
 
https://twitter.com/hashtag/Agneepath?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

महिंद्रा ग्रुप अग्निवीरों को कौन सा पद देगा ?

आनंद महिंद्रा के ऐलान के बाद ट्वीटर पर एक यूजर ने ट्वीट करके पूछा कि महिंद्रा ग्रुप के द्वारा अग्निवीरों को कौन सा पद दिया जाएगा, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए जबाब देते हुए कहा कि कारपोरेट सेक्टर में अग्निवीरों के लिए नौकरी की आपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि अग्निपथ स्कीम टीम वर्क, नेतृत्व और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ, कारपोरेट सेक्टर के लिए प्रोफेशनल बना देता है, जिसके बाद अग्निवीर कारपोरेट सेक्टर के संचालन से लेकर प्रशासन, सप्लाई चेन और मैनेजमेंट के काम में शामिल हो सकते हैं।
https://twitter.com/anandmahindra/status/1538696671932063745?ref_src=twsrc%5Etfw

कई संगठनों ने भारत बंद का किया आह्वान
अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसको देखते हुए देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लागू की गई है। वहीं बिहार के 20 जिलों में इंटनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों को हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / अग्निपथ स्कीम: महिंद्रा गुप्र के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान, अग्निवीरों को देंगे नौकरी, कहा- अनुशासन और कौशल आएंगे काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.