bell-icon-header
राष्ट्रीय

LPG cylinder prices : बजट से पहले महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम

तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने गुरुवार को कॉमर्शियल एलपीजी के लिए मूल्य संशोधन की घोषणा की। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

Feb 01, 2024 / 07:41 am

Shaitan Prajapat

LPG Cylinder Price Hike Today: देश के बजट से ठीक पहले आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। एक फरवरी की सुबह तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर का बजट बिगाड़ दिया है। विंटर सीजन में बढ़ी डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें प्रभावित होने की वजह से सिलेंडर के दाम में 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, अहमदाबाद, मेरठ, आगरा, मुंबई समेत पूरे देश में हुई है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत अब 1,769.50 रुपए हो गई है।


अब इतने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

नए कीमतें जारी होने के बाद अब कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1755.50 रुपए की जगह 1769.50 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में यह सिलेंडर 1869 की बजाय 1887 रुपए में मिलेगा। मुंबई में कॉपर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1708.50 से बढ़कर 1723. 50 और चेन्नई में 1924.50 रुपए से बढ़कर 1937 रुपए का हो गया है।
घरेलू एलपीजी में नहीं हुआ बदलाव

हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट की कीमत दिल्ली में 903 रुपए और कोलकाता में 929 रुपए। आज एक फरवरी को मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए है। आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को बदले थे।

यह भी पढ़ें

Budget 2024: सरकार का रोटी-मकान सहित इन मुद्दों पर होगा फोकस, आम आदमी हैं बड़ी उम्मीदें




यह भी पढ़ें

ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कोर्ट, ट्रेन आई और चढ़ गए… सीजेआई ने वकील को लगाई फटकारा

Hindi News / National News / LPG cylinder prices : बजट से पहले महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.