बोलना है तो बोलिए वरना रहने दीजिए… बार-बार समझाने के बाद भी जब महुआ एक ही बात की रट लगा रही थी तो ओम बिरला गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने कहा – आप मुझे डायरेक्शन देंगी, नो, नो … मैं ये मैं अलाऊ नहीं कर सकता। इस बीच ममता के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो इस सदन का सदस्य नहीं होता है उसका नाम नहीं लेना चाहिए। ममता बनर्जी इस सदन की सदस्य नहीं है। उनका नाम भी लिया गया है. इसपर सत्ता पक्ष को भी माफी मांगनी चाहिए। इसी बात को फिर महुआ ने दोहराया तो स्पीकर ओम बिरल ने कहा कि आप मुझे डायरेक्शन मत दीजिए, बोलना है तो बोलिए वरना रहने दीजिए।
PM मोदी से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी वहीं, इस बात की भी खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। राज्य सचिवालय के अंदरूनी सूत्रों ने बताया, “मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय मांगा है।” सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रस्तावित बैठक का मुख्य एजेंडा विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य सरकार को मिलने वाला लंबित केंद्रीय बकाया होगा।