राजनीतिक घराने से ताल्लुक तो राह आसान
विश्लेषण बताते हैं कि यदि किसी राजनीतिक घराने से ताल्लुक है तो एक महिला के लिए नामांकन दाखिल करने की राह आसान हो जाती है। भाजपा और कांग्रेस से कम से कम 12 महिला प्रत्याशियों का ताल्लुक राजनीतिक घरानों से है, जैसे अकाली दल से हरसिमरत बादल, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, राजद से मीसा भारती और रोहिणी आचार्य, एनसीपी-पवार से सुप्रिया सुले, एनसीपी सुनेत्र पवार।लोकसभा चुनाव कुल प्रत्याशी महिला प्रत्याशी आंशिक वृद्धि
2019 8054 726 (9.01%)2024 8360 797 (9.53%) 0.52%
नतीजे बताएंगे कि यह आंशिक वृद्धि क्या लोकसभा सभा में अधिक महिला प्रतिनिधित्व में तब्दील होगी। महिला सांसदों की संख्या 2019 में 78, 2014 में 61, 2004 में 49 रही है, जबकि 1971 में मात्र 21 महिलाएं संसद सदस्य थीं।
कुल महिलाओं को टिकट दिए
भाजपा ने कांग्रेस नेअनुसूचित जाति 84 10 4
अनुसूचित जनजाति 47 6 3
कुल प्रत्याशी महिला प्रत्याशी
भाजपा के 446 69 (15.47%)कांग्रेस के 328 44 (13.41%)
दूसरे दलों का हाल
बीजदः 21 में से 7 (33%), झामुमोः 33%, टीएमसीः 12 (28.57%), सपाः 62 में से 11 (17.74%), राजदः 23 में से 6 (26.08%), आपः 22 में से 0, अपना दल (सोनेलाल) – 2, एनपीपी-2, डीएमके – 3, एआइएडीएमके- 1, शिव सेना-1, शिव सेना (यूबीटी)-1, सीपीआइ-1, बीआरएस-1पार्टीवार प्रत्याशी, जिन पर हैं आपराधिक मामले
राजद – 73.68%डीएमके – 59.09%
सपा – 56.34%
टीएमसी – 45.45%
भाजपा – 41.85%
एआइएडीएमके – 36.11%
कांग्रेस – 43.76%
बसपा – 26.94%
सीपीआई – 58.33%
सीपीआइ(एम) – 73.08%
शिवसेना – 58.33%
शिवसेना(यूबीटी)- 52.38%
जदयू – 37.5%
एनसीपी – 66.67%
टीडीपी – 77.78%
वाईएसआरसीपी – 48%
बीजू जनता दाल – 33.33 %
आप – 55.56%
शिअद – 61.54%
पार्टीवार करोड़पति प्रत्याशी
राजद – 100%एआईडीएमके – 97.22%
डीएमके – 95.4%
भाजपा – 91.59%
कांग्रेस – 89.25%
टीएमसी – 83.33%
बसपा – 28.17%
जदयू – 100%
शिवसेना(यूबीटी) – 95.45%
सपा – 84.37%
शिवसेना – 100%
सीपीआई(एम)- 61.54%
सीपीआइ – 40%
एनसीपी – 100%
एनसीपी(शरद) – 100%
सबसे अमीर प्रत्याशी –
डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासनी – गुंटूर लोकसभा क्षेत्र – तेलुगु देशम पार्टी – 5705 करोड़सबसे गरीब प्रत्याशी(सम्पत्ति शून्य) – 46
(एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार)
यह भी पढ़ें
आखिरी चरण का मतदान जारी, PM मोदी समेत 904 प्रत्याशियों का होगा फैसला
यह भी पढ़ें
Meat Ban in 7 indian cities: भारत के वो 7 शहर, जहां नहीं मिलता नॉनवेज, जानिए वजह
यह भी पढ़ें