bell-icon-header
राष्ट्रीय

पीएम मोदी संविधान को खत्म करना…राहुल गांधी ने भाजपा सांसद के बयान पर बोला हमला

Lok sabha election 2024: भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के संविधान में बदलाव वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है

Mar 10, 2024 / 05:01 pm

Shivam Shukla

कर्नाटक से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। हेगड़े ने अपने बयान में संविधान के ज्यादात्तर हिस्सों को फिर से लिखने की आवश्यकता बताई है। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने हमला बोला है। राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी और भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS पर भी जमकर निशाना साधा है।

भाजपा नेता ने दिया था ये बयान

दरअसल, उत्तर कन्नड़ से मौजूदा सांसद हेगड़े ने कहा, “आप सभी को भाजपा को 400 से अधिक सीटें जीतने में मदद करनी चाहिए। बीजेपी को क्यों चाहिए 400+ सीटें? कांग्रेस नेताओं ने अतीत में संविधान में बदलाव किए और इसे इस तरह बनाया कि इसमें हिंदू धर्म को सामने न रखा जाए। हमें इसे बदलना होगा और अपने धर्म को बचाना होगा।’ लोकसभा में हमारे पास पहले से ही दो-तिहाई बहुमत है, और राज्यसभा में हमारे पास संविधान में संशोधन करने के लिए बहुमत नहीं है। 400+ सीटें हासिल करने में हमें मदद करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / पीएम मोदी संविधान को खत्म करना…राहुल गांधी ने भाजपा सांसद के बयान पर बोला हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.