bell-icon-header
राष्ट्रीय

Logistic Pact: भारत और रूस की सेना के बीच होने जा रहा ये तगड़ा समझौता, अमेरिका के सीने में लोट जाएगा सांप

Logistic Pact: रूस ने भारत के साथ लॉजिस्टिक्स समझौते को दी मंजूरी, दोनों देशों की सेनाओं के बीच बढ़ेगा ऑपरेशनल संबंध

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 08:53 am

Anish Shekhar

Logistic Pact: कई वर्षों की देरी के बाद रूस ने भारत के साथ लॉजिस्टिक समझौते के मसौदे को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने मसौदा दस्तावेज़ पर अपने अधिकारियों को भारतीय पक्ष के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया है। यह ऐसे रसद समझौतों की एक शृंखला है, जिस पर भारत ने 2016 में अमरीका के साथ शुरुआत करते हुए क्वाड देशों, फ्रांस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और वियतनाम सहित कई देशों के साथ हस्ताक्षर किए हैं।
रसद समझौते प्रशासनिक व्यवस्थाएं हैं जो ईंधन के आदान-प्रदान और आपसी समझौते पर प्रावधानों के लिए सैन्य सुविधाओं तक पहुंच की सुविधा प्रदान करती हैं, रसद सहायता को सरल बनाती हैं और भारत से दूर संचालन करते समय सेना के परिचालन को मजबूत करती है।

आर्कटिक सुविधाओं तक होगी पहुंच

यह समझौता अभ्यास, प्रशिक्षण, बंदरगाहों पर जाने और मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों के लिए सैन्य-से-सैन्य आदान-प्रदान को सरल बनाएगा। आरईएलओएस पर हस्ताक्षर होने के बाद भारत को आर्कटिक क्षेत्र में रूसी सुविधाओं तक पहुंच मिल जाएगी, जहां नए शिपिंग मार्ग खुलने के कारण वैश्विक गतिविधि बढ़ रही है। रूस के पूर्वी क्षेत्रों में भारत के बढ़ते निवेश को देखते हुए यह महत्त्वपूर्ण है। रूसी राजनीतिक विश्लेषक स्टानिस्लाव ने यहां तक कहा है कि नाटो ने दुनियाभर पर दबाव बनाया हुआ है। भारत—रूस का यह समझौता अपने आप में नाटो को एक कड़ा संदेश है।08:12 AM

Hindi News / National News / Logistic Pact: भारत और रूस की सेना के बीच होने जा रहा ये तगड़ा समझौता, अमेरिका के सीने में लोट जाएगा सांप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.