चिराग पासवान ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने के बाद भाजपा शासित राज्यों में चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है। हालांकि पार्टी ने अभी यह निर्णय नहीं लिया है कि LJP कितने सीटों में अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।
जल्द हिमाचल प्रदेश के प्रभारी की नियुक्ति करेगी LJP
चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी आने वाले दिनों में जल्दी ही हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए प्रभारी की नियुक्ति करेगी, जिसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी जल्दी ही सीटों की संख्या और उम्मीदवारों के बारे में फैसला किया जाएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना
प्रेस कांफ्रेल के दौरान LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री पर जमके निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और गलत नीतियों के कारण बिहार और बिहारियों का बहुत नुकसान हुआ है। बिहार में अपराध के साथ भ्रष्टाचार चरम पर है। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी बैठक में एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें केंद्र सरकार से बिहार सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है।
गुजरात विधानसभा चुनाव का अभी नहीं हुआ ऐलान
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग हिमाचल के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करेगा, क्योंकि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल भी जल्द खत्म होने वाला है।
चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी आने वाले दिनों में जल्दी ही हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए प्रभारी की नियुक्ति करेगी, जिसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी जल्दी ही सीटों की संख्या और उम्मीदवारों के बारे में फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा, जानिए कब बनेगी नई सरकार?
प्रेस कांफ्रेल के दौरान LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री पर जमके निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और गलत नीतियों के कारण बिहार और बिहारियों का बहुत नुकसान हुआ है। बिहार में अपराध के साथ भ्रष्टाचार चरम पर है। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी बैठक में एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें केंद्र सरकार से बिहार सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें
बिहार : दिवाली में खपाने के लिए लहसुन के बोरे में लाई गई शराब, उत्पाद विभाग ने बरामद की बड़ी खेप
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग हिमाचल के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करेगा, क्योंकि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल भी जल्द खत्म होने वाला है।