bell-icon-header
राष्ट्रीय

भूकंप के झटकों से हिला लद्दाख, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता

लेह-लद्दाख में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है। ये जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।

नई दिल्लीJun 03, 2024 / 10:42 pm

Anand Mani Tripathi

सोमवार की देर रात लेह लद्दाख में भूकंप के झटकों से हिल गया। रात में आए इस भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि यह भूकंप 10 बजकर 22 मिनट पर आया। इसकी गहराई करीब 178 किलीमीटर रही। गनीमत यह रही कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
रिक्टर स्केल और भूकंप की तीव्रता का संबंध?
0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीस्मोंग्राफ से ही पता चलता है।
2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक चलने के बराबर कंपन होता है।
4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं।
5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।
6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है।
7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं।
8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं।
9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही।
सबसे बड़ी बात भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।

Hindi News / National News / भूकंप के झटकों से हिला लद्दाख, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.