scriptKhan Sir News: खान सर की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज, BPSC छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल | Khan Sir hospitalized health update ICU participated in protest of BPSC students fir | Patrika News
राष्ट्रीय

Khan Sir News: खान सर की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज, BPSC छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल

Khan Sir Hospitalized: यूट्यूब पर छाए रहने वाले बिहार के सेल‍िब्र‍िटी टीचर खान सर की तबीयत अचानक ब‍िगड़ गई है। इसके बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पटनाDec 07, 2024 / 07:13 pm

Akash Sharma

Khan Sir Hospitalised: Khan Sir's health suddenly deteriorated, treatment going on in ICU; Participated in student demonstration

Khan Sir Hospitalized

Khan Sir Health Update: यूट्यूब पर छाए रहने वाले बिहार के सेल‍िब्र‍िटी टीचर खान सर की तबीयत अचानक ब‍िगड़ गई है। इसके बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खान सर डिहाइड्रेशन और फीवर हो गया है। खान सर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल हुए थे। खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर आज FIR दर्ज हुई है। बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर खान सर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी छात्र मांग कर रहे हैं कि सामान्यीकरण प्रक्रिया से बचने के लिए परीक्षा ‘एक पाली और एक पेपर’ में आयोजित की जाए।

खान सर पर सुबह दर्ज हुई FIR

BPSC छात्रों के साथ प्रदर्शन के बाद आज यानी शनिवार, 6 दिसंबर 2024 की सुबह उन पर FIR दर्ज होने की खबर आई।13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था। जानकारी के अनुसार देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी। हालांकि इसके बाद पुलिस थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।

Hindi News / National News / Khan Sir News: खान सर की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज, BPSC छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो