राष्ट्रीय

‘भिखारी नहीं हैं कश्मीरी’, जानिए ऐसा क्यों बोले जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीरी भिखारी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के जख्मों पर नमक-मिर्च मलती रहती है।

Jan 10, 2023 / 04:35 pm

Abhishek Kumar Tripathi

‘Kashmiris are not beggars’: What ex CM Omar Abdullah said on elections in Jammu-Kashmir

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव न कराने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमके निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “अगर इस साल चुनाव नहीं होते हैं, तो हो! हम भिखारी नहीं हैं। मैंने बार-बार कहा है कि कश्मीरी भिखारी नहीं हैं। चुनाव हमारा अधिकार है लेकिन हम इस अधिकार के लिए उनसे भीख नहीं मांगेंगे। वे हमारे लिए चुनाव बहाल करना चाहते हैं, अच्छा। लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसा न करें।” इसके साथ ही संपत्तियों और राज्य की जमीनों से लोगों को बेदखल करने के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “यह केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव नहीं होने के एक कारण है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जानती है कि एक चुनी हुई सरकार लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करेगी। जबकि वह केवल नमक छिड़कते हैं।”
लोगों को परेशान करने के लिए नहीं कराया जा रहा चुनाव: अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे चुनाव इसलिए नहीं करा रहे हैं क्योंकि वो लोगों को परेशान करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि लोगों के घावों में मरहम लगाने की बजाय उन्हें चोट को और बढ़ाने की आदते हैं।”
अब्दुल्ला का दावा घाटी में स्थिति नियंत्रण में नहीं
उमर अब्दुल्ला ने दावा करते हुए कहा कि हाल के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर ग्राम रक्षकों को हथियार देने का सरकार का निर्णय विफलता को स्वीकार करना है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म करते समय भाजपा ने दावा किया था कि यहां बंदूक संस्कृति कम होने लगेगी, जो झूठा साबित हुआ है। राजौरी में जिस तरह का हमला हमने देखा और कश्मीर में जो हालात हैं। सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जा रही है, यह सब इस बात की ओर इशारा करता है कि स्थिति नियंत्रण में नहीं है। सरकार अब ये कदम उठाने के लिए मजबूर है।

यह भी पढ़ें

आतंकवादियों की खैर नहीं! VDC को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देगी CRPF, मुकाबले के लिए तैयार होगा दस्ता

यह भी पढ़ें

टारगेट किलिंग रोकने को जम्मू-कश्मीर में और तैनात किए जाएंगे 1800 CRPF जवान

Hindi News / National News / ‘भिखारी नहीं हैं कश्मीरी’, जानिए ऐसा क्यों बोले जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.