गौरतलब है कि पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस समय पुंछ के सूरनकोट में आतंकियों की तलाश जारी है। भारतीय सेना ने 20 किलोमीटर का घेरा बनाया है। इसके भीतर ही आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इन आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। इसमें वायु सेना का एक कारपोरेल शहीद हो गया था वहीं चार घायल हैं। इस हमले में लश्कर ए तैयबा का हाथ होने की आशंका है।