bell-icon-header
राष्ट्रीय

झारखंड में फिर गरमाया सियासी माहौल, CM हेमंत सोरेन को ED का समन, विरोध में कल JMM की रैली

Jharkhand Political Crisis: अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 3 नवंबर गुरुवार को दिन 11 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा है।

Nov 02, 2022 / 05:15 pm

Prabhanshu Ranjan

Jharkhand Political Crisis: ED Summon to CM Hemant Soren JMM called rally Tomorrow

Jharkhand Political Crisis: झारखंड का राजनीतिक माहौल फिर से गरमा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। ED का समन आते ही आज शाम सत्ताधारी विधायकों और प्रमुख नेताओं की एक मीटिंग बुलाई गई है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कल हल्ला बोल रैली बुलाई है। सीएम सोरेन को ईडी के समन की खबर फैलते ही झारखंड का सियासी पारा हाई हो गया।

सत्ताधारी गठबंधन ने आज शाम पांच बजे सीएम हाउस में विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद शाम में रांची लौटेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को समन भेजे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने की साजिश बताया है। पार्टी ने गुरुवार को रांची में हल्ला बोल रैली बुलाई है। माना जा रहा है कि झामुमो ने इस रैली के जरिए ईडी की कार्रवाई के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है।

 


अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 3 नवंबर गुरुवार को दिन 11 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा है। अवैध खनन मामले में ईडी ने बीते मई से लेकर अब तक 30 से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर एक हजार करोड़ से भी अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पकड़ा है।


सीएम से पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य के पुलिस मुख्यालय और सीआरपीएफ को पत्र लिखकर 3 नवंबर को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी क्षेत्रीय कार्यालय में और उसके बाहर सुरक्षा का उचित प्रबंध करने को कहा है। झामुमो के नेता मनोज पांडेय ने कहा है कि यह सब केंद्र की भाजपा सरकार ने बदले की राजनीति के तहत हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर खनन मामले में हेमंत सोरेन को समन किया जा रहा है, तब तो देश में हो रही कई तरह की गड़बड़ियों के लिए प्रधानमंत्री को भी समन किया जाना चाहिए।

https://twitter.com/hashtag/ED?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है हेमंत सोरेन देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री बनेंगे जो घपले-घोटाले और लूट के आरोप में मुख्यमंत्री पद पर रहते ईडी के यहां पूछताछ के लिए पेश होंगे। भगवान न करे कि ये जेल से ही राज्य चलाने वाला मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड भी झारखंड के नाम कर दें।

यह भी पढ़ें – झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा, गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब


मरांडी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को अगर ईडी ने बुलाया है तो वह यूं ही नहीं है। इन्होंने पैसे और दौलत की हवस में पूरे राज्य को गुंडे, मवालियों, दलालों, बिचौलियों और मुठठी भर चोर-बेईमान अफसरों के हवाले कर खुद सिर्फ़ लूट का माल बटोरने और खपाने के रास्ते खोजने का काम किया है।

मरांडी ने कहा है कि हेमंत जी शायद यह भूल गये कि जनादेश का मतलब लूट का लाइसेंस नहीं है और वोट से लूट के पाप को कवर नहीं किया जा सकता। आपने लूटा है तो सजा भी भुगतने के लिये तैयार रहिए। देश का कानून अपना काम कर रहा है। आप बेकसूर होंगे तो बेदाग निकल जाइयेगा। वैसे पब्लिक सब देख समझ रही है।

Hindi News / National News / झारखंड में फिर गरमाया सियासी माहौल, CM हेमंत सोरेन को ED का समन, विरोध में कल JMM की रैली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.