राष्ट्रीय

Jharkhand Election: पिछली सरकार के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से झारखंड की जनता चाहती है मुक्ति : केसी त्यागी

Jharkhand Election: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने दावा किया कि झारखंड में NDA सरकार बनने जा रही है।

धनबादNov 20, 2024 / 03:42 pm

Devika Chatraj

Jharkhand Election: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने दावा किया कि झारखंड में NDA सरकार बनने जा रही है। केसी त्यागी ने बताया की NDA के नेतृत्व में वहां सरकार बनेगी। उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में जो भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, परिवारवाद का नंगा नाच हुआ है, उसे लेकर झारखंड की जनता उनसे मुक्ति चाहती है और राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

आखिरी चरण के लिए मतदान जारी

झारखंड में विधानसभा के लिए दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में सूबे की 12 जिलों की 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत तय करने की जिम्मेदारी कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाताओं पर है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बोले KC

इसके अलावा केसी त्यागी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा है कि राज्य में आरक्षण का मुद्दा बड़ा हो गया है। एनडीए की सरकार उसको ठीक तरीके से संचालित करने में कामयाब हुई है। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनी हुई है और जिस तरह से वहां उत्तर भारतीयों का रुझान एनडीए के लिए है, शत-प्रतिशत महाराष्ट्र में नतीजे एनडीए के पक्ष में ही होंगे।

जहरीली शराब कांड मामले की जांच CBI को सौपी

मद्रास हाई कोर्ट ने कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। जहरीली शराब पीने से 67 लोगों की मौत हो गई थी। इस पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। शराबबंदी महात्मा गांधी का एक सपना था, लेकिन जिन-जिन राज्यों में शराबबंदी करते हैं वहां इसका उल्लंघन होता है। जहरीली और खराब शराब की वजह से मृत्यु होती है। मुझे बहुत प्रसन्नता है इस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
ये भी पढ़े: Tirupati Temple: भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दौरे पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, गैर हिंदू कर्मचारियों को हटाने के फैसले पर दिया रिएक्शन

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Jharkhand Election: पिछली सरकार के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से झारखंड की जनता चाहती है मुक्ति : केसी त्यागी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.