राष्ट्रीय

नेता का बच्चा राजनीति नहीं तो क्या खेती करेगा, नीतीश कुमार के सांसद के बिगड़े बोल

Bihar Politics: JDU सांसद लवली आनंद के एक बयान ने बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है।

पटनाJun 29, 2024 / 02:37 pm

Prashant Tiwari

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा के बीच प्रदेश में सियासत गर्म हो गयी है। इस बीच, जदयू की सांसद लवली आनंद ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात उन्होंने सुनी नहीं है, लेकिन वे राजनीति में आते हैं तो स्वागत योग्य बात है। उन्होंने कहा कि पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेतीबाड़ी करेगा। वहीं, आनंद के इस बयान के बाद अब आरजेडी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
नेता का बच्चा पॉलिटिक्स में गया तो क्या गलत किया? लवली आनंद

जदयू की सांसद लवली आनंद ने कहा, “डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर होता है, वकील का बच्चा वकील और इंजीनियर का बच्चा इंजीनियर होता है। अगर पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स में गया तो क्या गलत है?” वहीं, अब नीतीश कुमार के सांसद के बयान पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए इसे देश के किसानों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि लवली आनंद को किसानों से माफी मांगनी चाहिए।
JDU MP Lavli anand said If leader child does not do politics then do farming
क्या किसान का बेटा मंत्री नहीं बन सकता?- RJD

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बयान देश के किसान भाइयों के लिए अपमानजनक है। देश की आत्मा किसानों में बसती है और 140 करोड़ नागरिकों का पेट उन्हीं किसानों की मेहनत से भरता है। लोग गर्व से कहते हैं कि हम किसान के बेटे हैं और किसान का बेटा भी मंत्री, आईएएस और अन्य उच्च पदों पर पहुंच सकता है। लवली आनंद का बयान न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि यह किसानों का भी अपमान है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद राजकोट में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट की कैनोपी टूटी, पिछले साल PM मोदी ने किया था उद्धाटन

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / नेता का बच्चा राजनीति नहीं तो क्या खेती करेगा, नीतीश कुमार के सांसद के बिगड़े बोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.