विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात
कोठारी ने पटना प्रवास के पहले दिन मुख्यत: उपमुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मोहनप्रकाश, बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, भाजपा नेत्री एवं बिहार विधान परिषद की पूर्व सदस्य डॉ. किरण घई व विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के चुनावी समीकरणों की जानकारी ली।भाजपा में टिकट वितरण को लेकर कहीं-कहीं असंतोष
बिहार में भाजपा व जद-यू मिलकर मैदान में हैं। बार-बार पाला बदलने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि पर असर पड़ा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का उनकी पार्टी को भी फायदा मिल रहा है। हालांकि भाजपा में टिकट वितरण को लेकर कहीं-कहीं असंतोष भी सामने आया है। इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल -राजद- कांग्रेस, वीआइपी और वामपंथी दल हैं। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद खिलाफ परिवारवाद का आरोप इस बार ज्यादा मुखरता से उभरा है। उनके दो पुत्र विधायक हैं और दो पुत्रियां मीसा व रोहिणी आचार्य इस बार लोकसभा के लिए उम्मीदवार हैं।जातिगत समीकरण में फंसा बिहार का चुनावी गणित
बिहार में जातिवाद चरम पर है। इसलिए सभी दलों ने उम्मीदवारों का चयन करते वक्त जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है। पूरे परिवेश में कांग्रेस अन्य के मुकाबले पीछे हैं। इससे पूर्व कोठारी के पटना पहुंचने पर पदमश्री से सम्मानित विमल कुमार जैन ने स्वागत किया। जैन दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रहे जैन विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़़े हैं। अपने प्रवास के दूसरे दिन भी बुधवार को कोठारी पटना में विभिन्र राजनीतिक दलोें के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। यह भी पढ़ें
वंदे भारत से सस्ता ये हवाई सफर: कम कीमत में जयपुर, पुणे, गोवा… में घूमने का मौका
यह भी पढ़ें
मोदी रोड के शो के लिए बनाया गया ‘रथ’ है अभेद किला, बुलेट और बम भी बेअसर, जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें