bell-icon-header
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: आरएस पुरा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, भारी मात्रा में हथियार जब्त

Jammu Kashmir: जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

जम्मूSep 22, 2024 / 01:40 pm

Shaitan Prajapat

Jammu Kashmir: जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किए हैं। सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मध्य रात्रि में सतर्क बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने एक घुसपैठिये को आरएस पुरा सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा, इसके बाद जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।

दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 20 9एमएम राउंड, एक एके राइफल, दो मैगजीन और 17 राउंड जब्त

बयान के अनुसार, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 20 9एमएम राउंड, एक एके राइफल, दो मैगजीन और 17 राउंड शामिल हैं। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीन चरणों में से एक चरण का चुनाव हो चुका है और दो का होना बाकी है। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ें

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ बढ़ाने के लिए सर्दियों के आने और बर्फबारी से दर्रे बंद होने से पहले हथियारों की खेप भेजने की कोशिश कर रहा है। जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की भी कई घटनाएं हुई हैं। बीएसएफ के जवानों ने हाल के दिनों में हथियारों के कई जखीरे बरामद किए हैं और सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम किया है।
यह भी पढ़ें

IRDAI ने बदले Health Policy के नियम, पुरानी पॉलिसी पर भी मिलेगा लाभ, चेक कीजिए और क्या मिलेगा फायदा?


घाटी में लगातार आतंकवाद विरोधी अभियान जारी

सेना, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए सतर्क है, लेकिन आतंकवादी अब पहले के शांत क्षेत्रों जैसे चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ को निशाना बना रहे हैं जो कुछ साल पहले तक आतंकवाद से मुक्त थे। आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं तथा ग्रेनेड और कवच-भेदी गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। कश्मीर में लगातार जारी आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकवादियों को पहाड़ों की ओर धकेल दिया है।
यह भी पढ़ें

अब गाड़ी के चालान पर 50% की छूट! सरकार का बड़ा फैसला, लेकिन माननी होगी ये शर्त


Hindi News / National News / Jammu Kashmir: आरएस पुरा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, भारी मात्रा में हथियार जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.