bell-icon-header
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Elections: दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान जारी, 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Jammu Kashmir Elections: जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है।

जम्मूSep 25, 2024 / 11:42 am

Shaitan Prajapat

Jammu Kashmir Elections: जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। आज 239 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। जिन जिलों में आज वोटिंग होने जा रहा है उनमें राजौरी और बडगाम प्रमुख है। दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंद्र रैना शामिल है। जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है।

25 लाख मतदाता करेंगे 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 3,502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

85 युवा प्रत्याशी मैदान में

खास बात ये है कि इस चरण में बड़ी संख्या में युवा चुनाव लड़ रहे हैं। चालीस वर्ष की आयु तक के प्रत्याशियों की संख्या 85 है। एनसी और पीडीपी ने ‘अनुच्छेद 370’ को भावनाओं से जोड़कर मुद्दा बनाने का प्रयास किया है। भाजपा ने ‘शांति, स्थिरता और विकास’ का नारा देखकर घोषणा पत्र के वादों के प्रचार पर जोर दिया। पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा सभी प्रमुख दल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

jammu kashmir Election: दूसरे चरण में 238 उम्मीदवार मैदान में, 47 पर आपराधिक केस, 114 स्नातक, छह डिप्लोमा धारक


दूसरा चरण : किसके कितने प्रत्याशी

17 सीटों पर भाजपा
6 सीटों पर कांग्रेस
20 सीटों पर एनसी
26 सीटों पर पीडीपी
239 कुल प्रत्याशी
99 निर्दलीय प्रत्याशी
6 महिला प्रत्याशी
8 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र

ये दिग्गज मैदान में

-एनसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
-जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना
-जम्मू-कश्मीर कांगे्रस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा
-अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी

Hindi News / National News / Jammu Kashmir Elections: दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान जारी, 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.