bell-icon-header
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में

Jammu Kashmir Elections: जम्मू एवं कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है।

जम्मूOct 01, 2024 / 07:43 am

Shaitan Prajapat

Jammu Kashmir Elections: जम्मू एवं कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इसमें 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं।

मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए

चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं। कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है। चुनाव के लिए प्रशासनिक एवं सुरक्षा तैयारियां चाक चौबंद कर दी गई हैं। पहले दो चरणों में करीब 60 फीसदी मतदान को देखते हुए माना जा रहा है कि अंतिम चरण में भी अच्छी संख्या में वोट पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

Strobilanthes Callosa: दस साल बाद कारवी के फूलों की बहार, जानिए कहां और किस काम में किया जाता है इस्तेमाल


सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बारामुला और कुपवाड़ा जिलों के कुछ मतदान केंद्र नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब स्थित हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं, ताकि मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जा सके।
यह भी पढ़ें

आधार और पैन कार्ड लीक करने वाली वेबसाइट्स पर बड़ा एक्शन, सरकार ने किया ब्लॉक


Hindi News / National News / Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.