bell-icon-header
राष्ट्रीय

Jammu and Kashmir: राजौरी में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, एक जवान शहीद चार घायल

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बड़ा हादसा हो गया। भारतीय सेना का वाहन एक गहरी खाई में गिर गया।

जम्मूSep 18, 2024 / 10:14 am

Shaitan Prajapat

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बड़ा हादसा हो गया। भारतीय सेना का वाहन एक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक जवान शहीद हो गया और चार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब सेना का वाहन पहाड़ी मार्ग पर चलते हुए अचानक नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में जवान बलजीत सिंह शहीद हो गए है। सेना ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

वाहन गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन

जानकारी के अनुसार सेना का वाहन एक गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पांच जवान जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान का निधन हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि सभी रैंक लांस नायक बलजीत सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जो मंजाकोट, राजौरी के पास आतंकवाद विरोधी ड्यूटी के दौरान एक दुखद सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले बहादुर थे।
यह भी पढ़ें

नशे में धुत डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास, नर्स ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, और फिर…


दो जवानों की हालत गंभीर

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल दो जवानों को सेना के विशेष अस्पताल में रेफर किया है। हादसे में गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें

अब गाड़ी के चालान पर 50% की छूट! सरकार का बड़ा फैसला, लेकिन माननी होगी ये शर्त


घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में 9 सितंबर को नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को घुसपैठ का इनपुट मिला था, जिसके बाद एलओसी पर अलर्ट था।

Hindi News / National News / Jammu and Kashmir: राजौरी में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, एक जवान शहीद चार घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.