पंचायत सहायक आयुक्त अब्दुल राशिद कोहली ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि वह 4 ग्राम स्तरीय वर्करों के साथ लंच करने के लिए होटल गए हुए थे, जिसमें से 2 लोग हिंदू व 2 मुस्लिम थे। खाना खाते समय चर्चा के दौरान मैंने बताया कि मैंने इंटरनेट पर पढ़ा था कि ऋग्वेऋद मांस खाने की अनुमति देता है। मुझे यह अहसास नहीं हुआ कि हिंदू वर्करों को इसके कारण बुरा लगा है नहीं तो मैं माफी मांग लेता। इसके साथ ही अब्दुल राशिद ने कहा कि मेरा कोई इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था और न ही मैंने उन्हें नॉन वेज खाना खाने को कहा।
भाजपा महासचिव विबोध गुप्ता ने वीडियो जारी करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि “हम उनका निलंबन नहीं चाहते हैं, उन्हें निकाल दिया जाना चाहिए। इस ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी से स्थानीय युवा नाराज हैं, जिसके कारण हम पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग करते हैं।