राष्ट्रीय

गुलाम नबी आज़ाद के दावे पर जयराम रमेश का पलटवार, कहा – ‘वह घटिया हैं’

Jairam Ramesh Attacks Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद ने हाल ही में गांधी परिवार के खिलाफ बड़े दावे किए हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। इस मामले में अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उन पर पलटवार किया है।

Apr 10, 2023 / 05:44 pm

Tanay Mishra

Jairam Ramesh attacks Ghulam Nabi Azad

कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने हाल ही में गांधी परिवार (Gandhi Family) के बारे में एक बड़ा दावा किया है। कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का बिज़नेसमैन से कनेक्शन जोड़ा था। इस बारे में जब गुलाम नबी आज़ाद से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा होने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूरे गांधी परिवार के लंबे समय से कई बिज़नेसमैन के साथ संबंध रहे हैं। इनमें राहुल गांधी भी शामिल हैं। आज़ाद ने बताया कि वह जानते हैं कि राहुल देश से बाहर कहाँ-कहाँ गए हैं और कितने बिज़नेसमैन से मिले हैं, जिनमें कई अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन भी शामिल हैं। आज़ाद के इस दावे के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने उन पर पलटवार किया है।


रमेश ने आज़ाद को बताया घटिया

जयराम रमेश ने आज ही एक ट्वीट के ज़रिए आज़ाद के दावे के लिए उन पर हमला किया। जयराम ने लिखा, “हर बीतते दिन के साथ गुलाम नबी आज़ाद अपना अपना असली चरित्र दिखाने और पीएम मोदी के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए अपना स्तर गिरा रहे हैं। साथ ही आज़ाद अपने विश्वासघात की सीमा भी बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर उनके घटिया बयान खबरों में बने रहने की उनकी हताशा और उनके असली चरित्र दर्शाते हैं। वह घटिया हैं और उनकी जितनी निंदा की की जाए कम है।”

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1645355039370907651?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

राहुल गांधी विदेश में कौनसे अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से मिलते हैं? गुलाम नबी आज़ाद के दावे पर बीजेपी के सवाल

आज़ाद के दावे के बाद बीजेपी ने राहुल पर दागे सवाल


आज़ाद के गांधी परिवार के कई अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से संबंधों पर बीजेपी ने राहुल पर सवाल दागे हैं। बीजेपी ने राहुल से पूछा है कि वह विदेश जाकर किन बिज़नेसमैन से मिलते हैं और उनकी इन मुलाकातों की क्या वजह है? बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को इस बात की सच्चाई जानने का हक है कि राहुल विदेश जाकर किन अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से मिलते हैं और उनका क्या एजेंडा रहता है।

यह भी पढ़ें

इमरान खान ने फिर की भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा – ‘भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में उनका बड़ा योगदान’

Hindi News / National News / गुलाम नबी आज़ाद के दावे पर जयराम रमेश का पलटवार, कहा – ‘वह घटिया हैं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.