राष्ट्रीय

मस्जिद में ‘जय श्री राम’ बोलना सही या नहीं? आज Supreme Court करेगा फैसला

मस्जिद में जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी फैसला। इस मामले पर जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच सुनवाई करेगी।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 09:46 am

Devika Chatraj

Supreme Court Hearing: मस्जिद में जय श्रीराम बोलाए जाने पर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका डाली गई है। आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस पर सुनवाई की जाएगी। आपको बता दें की यह याचिका हैदर अली नाम के शख्स ने दायर की है। इस मामले पर जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच सुनवाई करेगी।

क्या है मामला?

याचिकाकर्ता ने बताया है कि यह मामला 2023 का है। दरअसल कुछ लोग कर्नाटक के ऐथूर गांव स्थित बदरिया जामा मस्जिद में घुसे और धमकी देते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे। आरोपियों ने धमकी भी दी। शिकायत पर बाद में इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की। कर्नाटक हाई कोर्ट ने 29 नवंबर 2023 को सुनवाई के बाद ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी, जबकि इस साल यानी 13 सितंबर 2024 में गिरफ्तारी को गलत बताते हुए मामला खत्म कर दिया था।

मुस्लिमों की जान को खतरा

साथ ही कहा गया है कि मस्जिद में जय श्री राम के नारे लगाने को ऐसा बयान माना जा सकता है, जो सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकते हैं। याचिकाकर्ता ने कहा, ‘तथ्य है कि घटना मस्जिद के अंदर हुई और मुसलमानों की जान को खतरा हुआ। ऐसे में हाईकोर्ट को अंतरिम आदेश जारी करने से पहले इस मामले में पुलिस को जांच पूरी करने की अनुमति देनी चाहिए थे।’
ये भी पढ़े: Supreme Court के अगले आदेश तक जारी रहेगा Grap-2, जानें कौन-कौन सी रोक हटाई गई

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / मस्जिद में ‘जय श्री राम’ बोलना सही या नहीं? आज Supreme Court करेगा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.