राष्ट्रीय

इजरायल के हवाई हमले में मारा गया आतंकी संगठन हमास का वित्तमंत्री अबू शमाला

Israel Palestine Conflict : फिलीस्तीन से बहुत बड़ी खबर आ रही है। इजराइली वायुसेना ने आतंकी संगठन हमास के वित्त मंत्री अबू शमाला को मार गिराया है।

Oct 10, 2023 / 08:15 pm

Anand Mani Tripathi


Israel Palestine Conflict : फिलीस्तीन से बहुत बड़ी खबर आ रही है। इजराइली वायुसेना ने आतंकी संगठन हमास के वित्त मंत्री अबू शमाला को मार गिराया है। हमास राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य अबू अहमद ज़कारिया मुअम्मर भी इजराइली वायुसेना में मारे गए हैं। इजरायल और हमास की इस लड़ाई में इजरायल के करीब 900 नागरिकों के मारे जाने की खबर है। वहीं इजरायल की वायुसेना ने पूरे गाजा इलाके को नेस्तेनाबूत कर दिया है। हमास ने अभी भी 130 से अधिक इजरायली नागरिक बंधक बना रखे हैं।


वहीं गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों 800 के करीब पहुंच गई है। करीब चार हजार से अधिक लोग घायल हैं। इजरायली वायु सेना ने गाजा की सबसे बेहतरीन कालोनी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इजरायल ने कहा है कि युद्ध हमास ने शुरू किया है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे। इजरायल की सेना ने कई इलाकों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है और करीब 1500 आतंकियों के शव इजरायल के क्षेत्र में पाए गए हैं।

नौसेना कमांडर भी हिरासत में
इजरायली सेना ने जवाबी हमले के पहले ही दिन आतंकी संगठन हमास के नौसेना प्रमुख को हिरासत में ले लिया था। नौ सेना प्रमुख मुहम्मद अबु अली ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था। हमले के पहले ही दिन ही इजरायली वायु सेना ने हमास के उस ठिकाने पर हमला किया था जहां से हमास हमले का संचालन कर रहा था।

यह भी पढ़ें

हमास हमले में कैसे फेल हुई मोसाद, आयरन डोम हुआ बर्बाद, जानिए 10 बड़े कारण

यह भी पढ़ें

ये है हमास का वो काना कमांडर जिसने रची इजरायल पर हमले की साजिश

Hindi News / National News / इजरायल के हवाई हमले में मारा गया आतंकी संगठन हमास का वित्तमंत्री अबू शमाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.