वहीं गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों 800 के करीब पहुंच गई है। करीब चार हजार से अधिक लोग घायल हैं। इजरायली वायु सेना ने गाजा की सबसे बेहतरीन कालोनी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इजरायल ने कहा है कि युद्ध हमास ने शुरू किया है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे। इजरायल की सेना ने कई इलाकों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है और करीब 1500 आतंकियों के शव इजरायल के क्षेत्र में पाए गए हैं।
नौसेना कमांडर भी हिरासत में
इजरायली सेना ने जवाबी हमले के पहले ही दिन आतंकी संगठन हमास के नौसेना प्रमुख को हिरासत में ले लिया था। नौ सेना प्रमुख मुहम्मद अबु अली ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था। हमले के पहले ही दिन ही इजरायली वायु सेना ने हमास के उस ठिकाने पर हमला किया था जहां से हमास हमले का संचालन कर रहा था।