bell-icon-header
राष्ट्रीय

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड क्या सच में होता है फ्री?

क्रेडिट कार्ड में कुछ भी फ्री नहीं होता है। नो-कॉस्ट ईएमआइ पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी ‘जीरो कॉस्ट’ नहीं होती है।

नई दिल्लीJun 24, 2024 / 08:02 am

Anand Mani Tripathi

विभिन्न बैंकों से अक्सर ग्राहकों के पास कॉल आती रहती हैं कि आपके लिए एक स्पेशल लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर है। मगर सवाल यह है कि क्या सच में लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड फ्री होते हैं या कोई हिडेन चार्ज या टम्र्स एंड कंडीशंस अप्लाइड रहते हैं? दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड पर एनुअल चार्ज और रिन्यूएबल फीस लगाते हैं। हालांकि, बैंक अपने कुछ क्रेडिट कार्ड पर किसी तरह का एनुअल या रिन्यूएबल फीस नहीं लगाते हैं और इसे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के तौर पर कस्टमर्स को ऑफर करते हैं।
मुफ्त होते हैं ये कार्ड?
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को किसी तरह की ज्वाइनिंग फीस या एनुअल चार्ज और रिन्यूएबल फीस नहीं देनी होती है। हालांकि, समय पर पेमेंट नहीं करने पर फीस लगता है। कैश एडवांस फीस या ब्याज जैसे फीस आपके कार्ड का उपयोग करने के तरीके के आधार पर लागू होते हैं। यानी यह कार्ड तो फ्री है, पर इसके फीचर्स और इस्तेमाल करने के तरीके के आधार पर इस पर विभिन्न तरह के फीस लग सकते हैं। ये कार्ड सभी ग्राहकों को नहीं मिलते हैं। इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं।
क्या हैं शर्तें…
क्रेडिट स्कोर: 750 या उससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है और लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हासिल करने में मदद करता है।

स्थिर आय: बैंक यह देखती है कि ग्राहक की आय सालाना आधार पर स्थिर है या नहीं। इस कार्ड के लिए एक न्यूनतम वार्षिक आय की आवश्यकता होती है।
प्रमोशनल ऑफर: कुछ बैंक मौजूदा कार्डों पर लाइफटाइम फ्री अपग्रेड की पेशकश करते हैं या स्पेशल प्रमोशन के दौरान नए ग्राहकों के लिए फीस माफ करते हैं।

क्रेडिट कार्ड का बकाया नहीं चुकाया तो हो जाएंगे बर्बाद
भारत में नो-कॉस्ट ईएमआइ पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। यह विकल्प आकर्षक है क्योंकि एकसाथ मोटी रकम चुकाने के बजाय आप 3 से 12 माह में बिना ब्याज चुकाए छोटी-छोटी ईएमआइ में बड़ी राशि चुकाते हैं। लेकिन नो-कॉस्ट ईएमआइ जीरो कॉस्ट नहीं है। इसमें कई फीस और एक्स्ट्रा कॉस्ट वसूल किया जाता है। क्रेडिट कार्ड का बकाया पूरा बिल यदि समय पर नहीं चुकाते हैं तो इसकी ऊंची ब्याज दरें आपको कर्ज के भंवर में धकेल सकती है। क्रेडिट कार्ड कंपनी कुल बिल का मिनिमम बैलेंस चुकाने पर सालाना 52त्न तक फाइनेंस चार्ज वसूलती हैं।
समझें नो-कॉस्ट ईएमआइ का गणित
मान लीजिए आपने 62,000 रुपए का फोन नो-कॉस्ट ईएमआइ पर खरीदा
ईएमआइ अवधि: 09 माह
वार्षिक ब्याज: 16% (यह ग्राहक के बदले मर्चेंट चुकाते हैं)
ईएमआइ राशि: 6,889 रुपए
कुल ब्याज: 3,939 रुपए (यह राशि एक तरह से ग्राहकों को डिस्काउंट के रूप में मिलता है।)
लगता है यह चार्ज
प्रोसेसिंग फीस: 235 रुपए (18% जीएसटी शामिल)
ब्याज पर 18% जीएसटी: 709 रुपए
यानी आपको 944 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे
1.5 फीसदी एक्सट्रा चुकाना होगा 62,000 का फोन नो-कॉस्ट ईएमआइ पर लेने पर
नो-कॉस्ट ईएमआइ के फायदे

Hindi News / National News / लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड क्या सच में होता है फ्री?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.