bell-icon-header
राष्ट्रीय

Inter State Crime Cartel: अमरीकी आकाओं के इशारे पर मध्यप्रदेश की पिस्टल से पंजाब में होती थी हत्या, पंजाब पुलिस ने किया बड़े कारटेल का खुलासा

Inter State Crime Cartel: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

अमृतसरMay 09, 2024 / 06:05 pm

Anand Mani Tripathi

Inter State Crime Cartel : पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह मध्य प्रदेश के उज्जैन से हथियारों की तस्करी करता था। इन हथियारों को अमरीका में बैठे आकाओं के इशारे पर अपराधियों को बेचता था। इस गिरोह ने एक, दो नहीं बल्कि चार बार हथियारों की तस्करी मध्यप्रदेश से की है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि हथियारों की तस्करी में पंजाब की पुलिस ने रय्या के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मट्टू और अमृतसर के गांव चाविंडा देवी के राहुल मसीह को गिरफ्तार किया है। यह हथियारों की खेप अमरीकी अपराधिक मॉड्यूल के सदस्य को पहुंचाते थे। इनके पास से छह पिस्तौल और सात मैगजीन बरामद हुई है।
गौरव यादव ने बताया कि पुलिस इन आपराधियों के साथियों की तलाश कर रही है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी) अमृतसर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 25 (8) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Inter State Crime Cartel: अमरीकी आकाओं के इशारे पर मध्यप्रदेश की पिस्टल से पंजाब में होती थी हत्या, पंजाब पुलिस ने किया बड़े कारटेल का खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.