भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, कहा – ‘जब तक सत्ता से बाहर नहीं करेंगे, तब तक चैन से नहीं सोएंगे’
इंडिगो पर जुर्माना लगाने के फैसले पर DGCA ने कहा, “रांची में दिव्यांग बच्चे को उतारने के मामले में जांच के दौरान निष्कर्षों के आधार पर इंडिगो एयरलाइंस को अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसे देखते हुए DGCA में सक्षम प्राधिकारी ने संबंधित विमान नियमों के प्रावधानों के तहत एयरलाइन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला किया है।” DGCA ने पिछले सोमवार को घटना की जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, टीम को रांची और हैदराबाद का दौरा करने के लिए कहा गया था। इसके बाद एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा था कि बच्चे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया। वह स्पष्ट रूप से घबराया हुआ था। ग्राउंड स्टाफ ने अंतिम समय तक उसके शांत होने का इंतजार किया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस वजह से बच्चे को रांची से हैदराबाद जा रहे विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने भी विमान में चढ़ने से मना कर दिया।