राष्ट्रीय

Happy father’s day: चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को अचानक प्रसव, पिता ने काटा गर्भनाल गूंजी बच्चों की किलकारी

गया जंक्शन पास करने के उपरांत सफीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद उसने ट्रेन में शिशु को जन्म दिया‌। इसके बाद यात्रियों से नया ब्लेड लेकर बच्चे के पिता ने शिशु का गर्भनाल काटा।

रांचीJun 16, 2024 / 04:18 pm

Anand Mani Tripathi


झारखंड में ट्रेन में अपने पति के साथ यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने के बाद ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजी है। उत्तर प्रदेश के पितांबरपुर से कोडरमा तक कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में अपने पति और सास के साथ यात्रा कर रही महिला को रविवार की सुबह 6 बजे के बाद अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद कोच में मौजूद महिला यात्रियों के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव ट्रेन के भीतर कराया गया। ट्रेन में महिला का प्रसव होने की जानकारी यात्रियों ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर पर दी जिसके बाद रेलवे कंट्रोल के द्वारा इसकी सूचना कोडरमा स्टेशन को दिया गया।
रेलवे के डॉक्टरों ने दी चिकित्सा सुविधा
कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस के सुबह करीब 8 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के डॉक्टर और रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की महिला आरक्षी के द्वारा महिला को अटेंड किया गया और उसे सुरक्षित कोच से नीचे उतर गया। इसके बाद रेलवे के चिकित्सक ने नवजात शिशु की जांच की। जांच के दौरान चिकित्सक ने शिशु की स्थिति सामान्य बताया और उसे बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया।
पिता ने खुद काटा गर्भनाल
उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी यात्री आरिफ खान ने बताया कि पितांबरपुर से कोडरमा तक की यात्रा के लिए वह शनिवार को दिन के करीब 12 बजे कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें कोडरमा स्टेशन में उतरने के बाद गिरिडीह जिले में स्थित खोरीमहुआ में अपने ससुराल जाना था। रविवार की सुबह 6 बजे के बाद ट्रेन के गया जंक्शन पास करने के उपरांत उनकी पत्नी सफीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद उसने ट्रेन में शिशु को जन्म दिया‌। इसके बाद यात्रियों से नया ब्लेड लेकर बच्चे के पिता ने शिशु का गर्भनाल काटा।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Happy father’s day: चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को अचानक प्रसव, पिता ने काटा गर्भनाल गूंजी बच्चों की किलकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.