bell-icon-header
राष्ट्रीय

अब रेलवे चलाएगा वंदेभारत के 40 हजार कोच, वित्त मंत्री ने किया बजट में एलान

Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब 40 हजार सामान्य कोच को भी वंदेभारत कोच में उच्चीकृत किया जाएगा।

Feb 01, 2024 / 12:21 pm

Anand Mani Tripathi

budget 2024 : नरेंद्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में रेलयात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। बजट में एलान करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब 40 हजार सामान्य कोच को भी वंदेभारत कोच में उच्चीकृत किया जाएगा। इससे ट्रेनों की गति में सुधार होगा और ट्रेन यात्रा और भी सुरक्षित हो जाएगी। इसके साथ ही एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए रेलवे तीन नए इकानॉमिक कॉरिडोर तैयार करेगा।

पिछले 2.4 लाख करोड़ का था रेल बजट
मोदी सरकार लगातार रेलवे विकास पर ध्यान दे रही हे। पिछले साल 2.4 लाख करोड़ रुपए का बजट रेलवे को दिया गया था। रेलवे का बजट आवंटन साल दर साल बढ़ता जा रहा है। पिछले साल मोदी सरकार ने 45 लाख करोड़ रुपए का कुल बजट पास किया गया था।

ऐसे बढ़ा रेल बजट

2020 में रेलवे को 69,967 करोड़ रुपए
2021 में रेलवे को 70,250 करोड़ रुपए
2022 में रेलवे को 1 लाख करोड़ रुपए
2023 में 2.4 लाख करोड़ रुपए

2017 से बदली परंपरा
पहले रेलवे बजट अलग से पेश किया जाता था। 2017 से यह परंपरा बदल गई। वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया। पिछले सात सालों से रेल बजट को आम बजट के साथ पेश किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें

हवाई यात्रा होगी सस्‍ती,ईंधन की कीमत हुई कम

Hindi News / National News / अब रेलवे चलाएगा वंदेभारत के 40 हजार कोच, वित्त मंत्री ने किया बजट में एलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.