bell-icon-header
राष्ट्रीय

Indian Railway: रेलवे ने 29 से 31 जुलाई तक रद्द की 62 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

ndian Railway Trains Cancelled List: मध्य रेलवे ने पुणे डिवीजन के दौंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने के लिए तीन दिवसीय ब्लॉक की घोषणा की है। देखिए 29 से 31 जुलाई तक कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-

नई दिल्लीJul 28, 2024 / 09:09 am

Akash Sharma

Indian Railway Trains Cancelled List: मध्य रेलवे ने पुणे डिवीजन के दौंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने के लिए तीन दिवसीय ब्लॉक (Pune Mega Block) की घोषणा की है। इसके चलते 29 से 31 जुलाई तक ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ेगा। बता दें कि 29 जुलाई को कुल 15 ट्रेनें, 30 जुलाई को 23 ट्रेनें और 31 जुलाई को 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई अन्य ट्रेनों को मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिराज, पुणे-मिराज-कुर्दुवाड़ी और गुंतकल-बेलारी-हुबली-मिराज-पुणे लाइनों के बजाय वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों के रूट को कम भी कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी इन तीनों दिनों में इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेनों की जानकारी को जरूर हासिल करेंगे। वरना आप को सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए देखतें हैं लिस्ट-
Train Cancelled from 29 July to 31 July

29 से 31 जुलाई तक रद्द की गईं 62 ट्रेनों की लिस्ट

29 जुलाई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: 29 जुलाई को 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 12025/12026 पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01511 /01512 पुणे-बारामती-पुणे DMU, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 12169/12170 पुणे-सोलापुर-पुणे Express, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01461/01462 सोलापुर-दौंड-सोलापुर डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01533 पुणे -दौंड डीएमयू, 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. 
 30 जुलाई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 1417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे DMU, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे Express, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे DMU, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल।
30 जुलाई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल Express, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर DMU, 11417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे Express, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01522 हडपसर-दौंड DMU, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 01525 पुणे-दौंड मेमू Passenger, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल.

Hindi News / National News / Indian Railway: रेलवे ने 29 से 31 जुलाई तक रद्द की 62 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.