राष्ट्रीय

Video: भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ने की आपात लैंडिंग,बाल-बाल बचे 3 जवान

Indian Army Helicopter Emergency Landing : भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पूवाह्न 11:30 बजे हुई। हेलीकॉप्टर सेना के जवानों को चिकित्सा सामग्री सहित रसद प्रदान करने के लिए नासिक से बेंगलुरु जा रहा था। इसी दौरान अचानक से हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 05:03 pm

Anand Mani Tripathi

भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर में शनिवार को अचानक खराबी आ गई। यह नासिक से बेंगलुरु जा रहा था। इस दौरान पायलट को हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी समझ में आई। इसके बाद तत्काल ही महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज तहसील के एरंडोली गांव के एक खेत में इसे आपातकालीन स्थिति में उतार लिया गया। इस हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ भारतीय सेना के तीन जवान भी सवार थे। हेलिकॉप्टर ने सांगली के जान्हवी देवी मंदिर के सामने एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग की।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पूवाह्न 11:30 बजे हुई। हेलीकॉप्टर सेना के जवानों को चिकित्सा सामग्री सहित रसद प्रदान करने के लिए नासिक से बेंगलुरु जा रहा था। इसी दौरान अचानक से हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद उसे खेत में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। फिलहाल मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
भीड़ ने घेरा हेलीकॉप्टर
भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर को अचानक खेत में उतरता देख ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। चौपर देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को तत्काल प्रभाव से तितर-बितर किया। हेलीकॉप्टर की खराबी को ठीक करने के लिए नासिक से सेना की एक टीम रवाना हुई।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Video: भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ने की आपात लैंडिंग,बाल-बाल बचे 3 जवान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.