लालू यादव ने थामा दीदी का हाथ
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए समर्थन करते हुए कहा, “कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। हम ममता का समर्थन करेंगे। ममता बनर्जी को (इंडिया ब्लॉक का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए। हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे।” उनके बयान पर राजनीतिक हलकों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आई हैं।
क्या बोली CM?
उन्होंने कहा, “नेताओं ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं सभी की आभारी हूं। मैं सभी की आभारी हूं। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं चाहती हूं कि वे स्वस्थ रहें और उनकी पार्टियां अच्छा प्रदर्शन करें। मैं चाहती हूं कि भारत अच्छा प्रदर्शन करे। मैं यही चाहती हूं, लेकिन आज मैं हमारे जगन्नाथ मंदिर की ओर से सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।”
क्यों हुए कांग्रेस के खिलाफ
अखिलेश यादव से लेकर ममता बनर्जी और लालू यादव क्यों कांग्रेस को टारगेट कर रहे हैं? इसका जवाब ये है कि आने वाले समय में इन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद ही लोकसभा चुनाव 2029 आएगा। ऐसे में ये सभी दल नहीं चाहते कि कांग्रेस मजबूत हो और विधानसभा चुनावों में मनमानी करे। रियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस के ये घटक दल चाहते हैं कि कांग्रेस मजबूरी में उनके पीछे रहे और वे अपने-अपने राज्यों में इसका नेतृत्व करें। यही कारण है की अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस से दुरी बना ली है।