bell-icon-header
राष्ट्रीय

Rudram 2: DRDO की बड़ी कामयाबी, एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-2 का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने दी बधाई

DRDO Rudram II : रुद्रम-2 मिसाइल सभी उद्देश्यों पर खरी उतरी है। इससे सेना की शक्ति में इजाफा होगा।

नई दिल्लीMay 30, 2024 / 11:19 am

Akash Sharma

DRDO Rudram 2: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हवा से सतह पर मार करने वाली एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम-2 का बुधवार को ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया। परीक्षण वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 से किया गया।
डीआरडीओ ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि परीक्षण में सभी उद्देश्य पूरे हुए। प्रोपल्शन सिस्टम से लेकर कंट्रोल और गाइडेंस एल्गोरिदम की सक्षमता की पुष्टि हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, वायुसेना और उद्योग जगत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत कई गुणा बढ़ जाएगी। चार साल पहले रुद्रम-1 का फाइटर जेट सुखोई-30 एमकेआइ से सफल परीक्षण किया गया था। भारत के पास फिलहाल रूसी एंटी रेडिएशन मिसाइल केएच-31 है। रुद्रम मिसाइलें इसकी जगह लेंगी।


स्वदेशी टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल


रुद्रम-2 स्वदेशी तौर पर विकसित ठोस प्रणोदक वायु-प्रक्षेपित मिसाइल प्रणाली है, जो दुश्मन के विभिन्न लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है। विभिन्न डीआरडीओ प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित अत्याधुनिक स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को मिसाइल प्रणाली में शामिल किया गया।

Hindi News / National News / Rudram 2: DRDO की बड़ी कामयाबी, एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-2 का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने दी बधाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.