scriptIMD Weather Forecast :मानसून से पहले 1 और 2 मई को 7 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए 4 मई तक कैसा रहेगा मौसम? | IMD Weather Forecast: Before the monsoon, there will be heavy rains in 7 states on May 1 and 2, know what will be the weather like till May 4? | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Weather Forecast :मानसून से पहले 1 और 2 मई को 7 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए 4 मई तक कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश में 1 और 2 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 08:59 pm

Anand Mani Tripathi

Weather Forecast :मानसून से पहले मौसम का कहीं रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। कहीं बारिश ने ही तबाही मचा रखी है तो कहीं गर्मी की तपिश तनाव पैदा कर रही है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश में 1 और 2 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है। असम और मेघालय में 2 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी बारिश (204.4 मिमी) होने की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है।
गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों में, बिहार और ओडिशा के कुछ स्थानों में, रायलसीमा और सौराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों में उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा आंतरिक कर्नाटक में उष्ण लहर की स्थिति 01 मई, 2024 को रहने की संभावना है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा आंतरिक कर्नाटक में उष्ण लहर की स्थिति 02 मई, 2024 को रहने की संभावना है। सौराष्ट्र और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों में गंभीर उष्ण लहर रहने जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, तटीय आंध्रप्रदेश और यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंतरिक कर्नाटक में उष्ण लहर की स्थिति 3 मई, 2024 को रहने की संभावना है।
इसके अलावा सौराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों में उष्ण लहर से गंभीर उष्ण लहर रहने जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना तथा आंतरिक कर्नाटक में उष्ण लहर की स्थिति 4 मई, 2024 को रहने की संभावना है।

Hindi News/ National News / IMD Weather Forecast :मानसून से पहले 1 और 2 मई को 7 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए 4 मई तक कैसा रहेगा मौसम?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो