केजरीवाल का जताया आभार
बता दें कि इससे पहले मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से टिकट मिलने पर अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। टिकट मिलने के बाद सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा। इसमें उन्होंने सबके साथ काम करने का भरोसा दिया। इसके अलावा उन्होंने पटपड़गंज सीट बदलने की भी वजह बताई। जंगपुरा के कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने मुझे जंगपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह केवल चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करने का संकल्प है कि जंगपुरा का हर बच्चा बेहतरीन शिक्षा पाए। उन्होंने आगे कहा कि यह जिम्मेदारी मैं आपके साथ ही निभा पाऊंगा। यह चुनाव मैं आपके भरोसे पर लड़ने आया हूं और मुझे उम्मीद है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे।
अवध ओझा को मिला टिकट
मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से अब आप ने अवध ओझा (Avadh Ojha) को प्रत्याशी बनाया है। अवध ओझा हाल ही में आप में शामिल हुए थे। अवध के शामिल होने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया का टिकट कट सकता है और उन्हें जंगपुरा से पार्टी प्रत्याशी बना सकती है, क्योंकि 2020 विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से जीतने में काफी मुश्किलें हुई थी और महज 3 हजार से ज्यादा वोटों से ही जीत हासिल की।