ट्रेन से कीजिए लक्षद्वीप का सफर
ट्रेन से भी आप लक्षद्वीप का सफर तय कर सकते है। इसके लिए आपको केरल के एर्नाकुलम साउथ रेलवे स्टेशन गाड़ी मिलेगी। आप सी और एयर रूट से लक्षद्वीप की यात्रा कर सकते है। देश की राजधानी दिल्ली से भी आपको एर्नाकुलम तक जाने वाली हिमसागर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, टीवीसी राजधानी, केरल एक्सप्रेस, मिलेनियम एक्सप्रेस मिल जाएगी।
जानिए ट्रेन का किराया
टीवीवी राजधानी से 37 घंटे के सफर के लिए 3एसी का 4850 रुपए, 2एसी का 6665 रुपए, 1एसी का 8885 रुपए किराया है। मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस में 50 घंटे तक का सफर होगा। इसमें स्लीपर फेयर के 985 रुपए, 3एसी फेयर के 2530 रुपए, 2एसी के 3705 रुपए लगेगा। अगर आप केरल एक्सप्रेस से जाना चाहते है तो यह 44 घंटे 45 मिनट तक की यात्रा होगी। इसके लिए स्लीपर फेयर के 940 रुपए, 3एसी फेयर के 2420 रुपए, 2एसी के 3535 रुपए है। हिमसागर एक्सप्रेस में 49 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा। इसके लिए आपको स्लीपर फेयर 910 रुपए, 3एसी फेयर 2375 रुपए, 2एसी का 3490 रुपए देना होगा।
#BoycottMaldives: मालदीव में कभी था हिंदु राजाओं का शासन, फिर कैसे बन गया इस्लामिक देश?
हवाई सफर का भी ले सकते हैं आनंद
अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते है लक्षद्वीप जाने के लिए आपके लिए कई डायरेक्ट फ्लाइट है। दिल्ली से अगत्ती तक एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लस एलायंस एयर की फ्लाइट से 14 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा। इसका सूरत, बेंगलूरू और कोच्चि में स्टॉप है। इसके लिए आपको 11,238 रुपए चुकाने होगे। दिल्ली से अगत्ती तक इंडिगो प्लस एलायंस एयर की फ्लाइट 14 घंटे 10 मिनट लेगी। जिसका एक कोच्चि में स्टॉप है। इस का किराया 12451 रुपए है। दिल्ली से अगत्ती तक एअर इंडिया एक्सप्रेस प्लस एलायंस एयर की फ्लाइट सफर 12 घंटे 40 मिनट के लिए 12635 रुपए लेगी। इसका बेंगलूरू और कोच्चि में स्टॉप होगा। दिल्ली से अगत्ती तक विस्तारा प्लस एलायंस एयर की फ्लाइट सफर 13 घंटे 15 मिनट का समय लेगी और पुणे, बेंगलूरू और कोच्चि में स्टॉप होगा। इसका किराया 27383 रुपए है।