bell-icon-header
राष्ट्रीय

Haryana Election: विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सिंह सैनी परेशान, बगवात पर उतरी NDA की यह सहयोगी पार्टी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले NDA की सहयोगी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) बगावत पर उतर आई है। RPI ने विधानसभा चुनाव में दो रिजर्व सीट देने की मांग की है

चण्डीगढ़ हरियाणाSep 01, 2024 / 02:49 pm

Ashib Khan

Haryana Election 2024: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले NDA की सहयोगी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) बगावत पर उतर आई है। RPI ने विधानसभा चुनाव में दो रिजर्व सीट देने की मांग की है, साथ ही कहा कि अगर उनको सीटें नहीं मिलती है तो प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर वह अपना प्रत्याशी उतारेगी। दरअसल, आरपीआई ने अंबाला लोकसभा की मुलाना और करनाल लोकसभा की नीलोखेड़ी सीट देने की मांग की है। 

हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं अठावले

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनवों में आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा चुनावों को लेकर रामदास अठावले अगले हफ्ते हरियाणा दौरे पर भी आ रहे हैं। 

BJP से मांगी दो सीट

प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर आरपीआई (ए) के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुंडली ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पार्टी ने बीजेपी से मुलाना और नीलोखेड़ी की सीट देने की मांग की है। जहां पर उनके प्रत्याशी गठबंधन में चुनाव लड़ सकते है। अगर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो हम कम से कम 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के लिए तैयार है। अगर पार्टी की तरफ से मुझे मौका मिलता है तो मैं नीलोखेड़ी सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

चुनावों की तारीख में हुआ बदलाव

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। अब 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दरअसल, चुनाव आयोग ने छुट्टियों की वजह से विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव किया है। 
यह भी पढ़ें

Haryana Election: हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, जानिए अब किस तारीख को होगा मतदान

Hindi News / National News / Haryana Election: विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सिंह सैनी परेशान, बगवात पर उतरी NDA की यह सहयोगी पार्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.