राष्ट्रीय

Haryana Election: देश की सबसे अमीर महिला का BJP ने काटा टिकट, पार्टी से बगावत कर इस सीट से निर्दलीय भरा पर्चा

Haryana Chunav: BJP के कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की मां व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया है।

हिसारSep 13, 2024 / 12:02 pm

Ashib Khan

savtri jindal

Haryana Election: बीजेपी के कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की मां व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया है। सावित्री जिंदल ने नामांकन करने के बाद कहा कि मैंने हिसार के विकास और बदलाव के लिए सेवा करने का संकल्प लिया है। हिसार के लोग मेरा परिवार हैं और ओम प्रकाश जिंदल ने इस परिवार से मेरा रिश्ता जोड़ा था। 

हमेशा हिसार की सेवा की है- सावित्री

सावित्री जिंदल ने आगे कहा कि हिसार की हमेशा जिंदल परिवार ने सेवा की है। मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और उनका भरोसा कायम रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सहयोग समर्थन के लिए हिसार परिवार का आभार। मेरे हिसार के परिवारजनों, आप सभी के समर्थन से आज मैंने हिसार विधानसभा से हिसार की जनता के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। हिसार की जनता का आशीर्वाद सदैव बाऊ जी श्री ओपी जिंदल जी के साथ रहा है और मैं, समर्पण और पारदर्शिता के साथ हिसार परिवार की सेवा में तत्पर थी, हूं और रहूंगी। आप सभी का विश्वास ही मेरी शक्ति है। हिसार के विकास के लिए मैं वोट रूपी समर्थन की आप से अपील करती हूं।

देश की सबसे अमीर महिला हैं- सावित्री

हिसार से निर्दलीय नामांकन करने वाली सावित्री जिंदल का नाम देश की सबसे अमीर महिला के रूप में शामिल है। फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें इस साल देश की सबसे अमीर महिला के तौर पर लिस्टिड किया है। गौरतलब है कि उनकी कुल संपत्ति 29.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 8 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है।
यह भी पढ़ें

Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सैनी ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से की विधानसभा भंग करने की सिफारिश

Hindi News / National News / Haryana Election: देश की सबसे अमीर महिला का BJP ने काटा टिकट, पार्टी से बगावत कर इस सीट से निर्दलीय भरा पर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.