Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की सूची में 67 उम्मीदवारों का नाम हैं। सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) कुरुक्षेत्र की लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अनिज विज (Anil Vij) अंबाला कैंट से चुनाव लडे़ंगे और कालका से शक्ति रानी को टिकट दिया गया है।
8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा मिला टिकट
बीजेपी की पहली सूची में 8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा टिकट मिला है। वहीं इस सूची में 8 महिला उम्मीदवारों का भी नाम है। वहीं सीएम सैनी इस बार करनाल की जगह कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को रानियां सीट से टिकट मिला है। हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया है। जजपा से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से टिकट मिला है। मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर की जगाधरी से टिकट दिया गया है।
5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई थी।