bell-icon-header
राष्ट्रीय

Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सैनी ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से की विधानसभा भंग करने की सिफारिश

Haryana Chunav: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई और इस बैठक में विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा को भंग करने वाली सिफारिश को अब राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।

चण्डीगढ़ हरियाणाSep 12, 2024 / 11:23 am

Ashib Khan

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई और इस बैठक में विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा को भंग करने वाली सिफारिश को अब राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार है। इसलिए राज्यपाल इस सिफारिश को स्वीकार कर लेंगे। वहीं राज्यपाल के द्वारा कैबिनेट की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद भी सीएम सैनी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव प्रक्रिया होने तक कार्य करेंगे।

लाडवा से लड़ रहे हैं चुनाव

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से आम आदमी पार्टी ने जोगा सिंह को टिकट दिया है। इनेलो की तरफ से इस सीट पर पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी को उतारा गया है। वहीं कांग्रेस ने यहां से मेवा सिंह को टिकट दिया है। सीएम सैनी को लाडवा से बीजेपी ने टिकट देकर इस सीट को हॉट सीट बना दिया है। 

इस कारण से दिया इस्तीफा

बता दें कि हरियाणा विधानसभा का अंतिम सत्र 13 मार्च को बुलाया गया था। इस सत्र में सीएम नायब सिंह सैनी ने विश्वास मत हासिल किया था। नियमों के तहत 6 महीने के भीतर विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी होता है। संवैधानिक संकट को टालने के लिए 12 सितंबर तक सदन की बैठक बुलाना या फिर विधानसभा भंग करना जरूरी होता है। संविधान के अनुच्छेद 174(1) में स्पष्ट उल्लेख है कि विधानसभा के दो सत्रों के बीच 6 महीने से ज्यादा का अंतराल नहीं होना चाहिए। इसलिए हरियाणा में सरकार के लिए 12 सितंबर तक सदन की बैठक बुलाना जरूरी है। 
यह भी पढ़ें

Haryana Election: AAP ने चौथी लिस्ट में 21 प्रत्याशी उतारे, विनेश फोगाट के सामने इस रेसलर को दिया टिकट

Hindi News / National News / Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सैनी ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से की विधानसभा भंग करने की सिफारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.